विनय साग़र जायसवाल

ग़ज़ल--

तेरा ये फ़ैसला झूठा ज़रूर निकलेगा
कुसूरवार जो था बेकुसूर निकलेगा 

यक़ीं है शोख का इक दिन ग़ुरूर निकलेगा
वो मेरी राह से होकर ज़रूर निकलेगा

पलट रहा है वरक फिर कोई कहानी के 
न जाने कितने दिलों का फ़ितूर निकलेगा

पिला न साक़िया अब और जाम रहने दे 
अभी दिमाग़ में बाक़ी सुरूर निकलेगा

हमारे ख़ूं का मुक़दमा गया अदालत तो 
तुम्हारे नाम का सारा ज़हूर निकलेगा

किसी भी ख़ौफ़ की परवाह क्यों हमें *साग़र*
ये आप सोचिये किसका कुसूर निकलेगा

🖋️विनय साग़र जायसवाल
8/7/1995

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511