निशा अतुल्य

दोहा 
*मूर्ख दिवस*
1.4.2021

कैसी हँसी उड़ा रहे, मिलकर सारे आज
देखो कभी मजाक में,टूट न जाए साज।

मूर्ख दिवस कोई नहीं,सबकी अपनी सोच
कोई भोला है यहाँ, कहीं सोच में मोच।

झूठ कभी कहना नहीं,करवाता अपमान 
सच का दामन थाम कर,बढ़ता जग में मान ।

हँसी कभी न उड़ाइये,मोटी होती हाय 
काम सभी के आ सको, प्रभु हो सदा सहाय ।

मजाक कभी बुरा न हो,मत करना अपमान
देते जो सम्मान है,बढ़ता उनका मान।


स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...