दोहा
*मूर्ख दिवस*
1.4.2021
कैसी हँसी उड़ा रहे, मिलकर सारे आज
देखो कभी मजाक में,टूट न जाए साज।
मूर्ख दिवस कोई नहीं,सबकी अपनी सोच
कोई भोला है यहाँ, कहीं सोच में मोच।
झूठ कभी कहना नहीं,करवाता अपमान
सच का दामन थाम कर,बढ़ता जग में मान ।
हँसी कभी न उड़ाइये,मोटी होती हाय
काम सभी के आ सको, प्रभु हो सदा सहाय ।
मजाक कभी बुरा न हो,मत करना अपमान
देते जो सम्मान है,बढ़ता उनका मान।
स्वरचित
निशा"अतुल्य"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें