लखीमपुर खीरी : स्व0 आशुकवि नीरज अवस्थी जी की श्रद्धांजलि के उपलक्ष्य में आयोजित वर्चुअल नीरज स्मृति काव्योत्सव 2021 में देश प्रदेश के कलमकारों ने किया सिरकत मिला 106 कलमकारों को नीरज स्मृति साहित्य सम्मान पत्र।
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश खमारिया पंडित जनपद खीरी लखिमपुर हिंदी साहित्य एव अवधि साहित्य के जाने माने हस्ताक्षर नीरज अवस्थी जी का दिनांक 11/05/2021 को कोरोना के कारण स्वर्गवास होगया । नीरज अवस्थी जी की आकस्मिक मृत्यु की खबर आग की तरह फैल गयी जिसके कारण उनके पैतृक गांव खमारिया पंडित एव खीरी लखीमपुर, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली , गोरखपुर, महराजगंज एवं आस-पास के जनपद और भारत के कई प्रदेशों के कवि लेखक साहित्य प्रेमियों के मध्य शोक की लहर दौड़ गयी स्वर्गीय नीरज अवस्थी जी द्वारा काव्य रंगोली साहित्यिक पटल श्याम सौभाग्य फाउंडेशन की स्थापना की गई थी जिसके माध्यम से उनको साहित्यिक सामाजिक गतिविधियों को संचालित करते थे ।
अल्प आयु एवं अल्पकाल में ही स्वर्गीय नीरज जी ने जनपद लखीमपुर खीरी और खमारिया पंडित का नाम देश विदेश में रौशन किया। दिनांक 23/05/2021 को स्वर्गीय नीरज अवस्थी की श्रद्धांजलि के उपलक्ष्य में नीरज जी की अजेय कीर्ति काव्य रंगोली के माध्यम अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे देश -विदेश के कुल 106 साहित्यकारों कवियों ने हिस्सा लिया दिनांक 30/5/2021 को स्वर्गीय नीरज जी की श्रद्धांजलि के अवसर पर आयोजित काव्य प्रतियोगिता का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नीरज स्मृति साहित्य सम्मान- 2021 सम्मान पत्र वितरित किया गया। स्वर्गीय नीरज जी की श्रद्धांजलि के उपलक्ष में आयोजित काव्य प्रतियोगिता दिनांक 23/5/2021 एव दिनाक 30/05/2021 को श्रद्धांजलि सभा के प्रतिभागियों के सम्मान सम्मेलन के सार्थक सफल संचालन दायित्व की प्राभावी भूमिका दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल जी मधु शंखधर स्वतंत्र जी, डॉ इंदु झुनझुन वाला जी ने निभाया जिसमें सकारात्मक सशक्त सहयोग की भूमिका का निर्वहन शेषाद्री त्रिवेदी, नन्दलाल मणि त्रिपाठी पिताम्बर, अनिल गर्ग जी, मुन्नालाल मिश्र जी, शिवम् त्रिपाठी शिवम् जी ने प्रदान किया।
इन अवसरों पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मीडिया जगत के प्रमुख हस्तियों ने आभासी माध्यम से अपनी भावनाएं संवेदनाओं को व्यक्त किया। अन्त में आभार ज्ञापन रचना अवस्थी जी की धर्म पत्नी रचना अवस्थी जी ने इस भरोसे विश्वाश के साथ करते हुये अनुरोध किया कि उनके पति की विरासत उनके संकल्प निरंतर उद्देश्य पथ की तरफ अग्रसर होते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें