*सजल*
मात्रा-भार--16
समांत--ईर
पदांत--गा
नदियों में जब नीर रहेगा,
शीतल तभी समीर बहेगा।।
वही सफल होता जीवन में,
जो कष्टों में धीर रहेगा।।
मानो संत उसी को सच्चा,
जो भक्तों की पीर सहेगा।।
देश-सुरक्षा सोच है जिसमें,
वह ही सैनिक वीर बनेगा।।
जिसके हृदय प्रेम है बसता,
यह जग उसे फकीर कहेगा।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें