*दोहे*(शबरी)
नवधा भक्ति उपासिका,शबरी तुम्हें प्रणाम।
खाकर जूठी बेर प्रभु,दिए तुम्हें सुर-धाम।।
जग-सेवक प्रभु राम जी,हुए बहुत अभिभूत।
पाकर तुझ सी सेविका,बेर चखे अनुकूत।।
रही ताकती देर से, प्रभु-आवन की राह।
धन्य-धन्य प्रभु राम जी,पूर्ण किए तव चाह।।
निर्मल जल,निर्मल कुटी,निर्मल मन व शरीर।
से कर प्रभु की अर्चना,दिया भगा भव-पीर।।
बिना कपट शुचि भाव से,सबको मिलते राम।
ऐसे ही शबरी तरी,रट शुचि मन प्रभु-नाम।।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें