लहर नहीं कहर
कोरोना संक्रमण बढ़ा
नहीं रुका ये ज़हर
कोरोना की लहर बढ़ी
बरपाया है कहर
टीकाकरण भी हो रहा
अपनाए सभी नियम
फिर भी बढ़ता जा रहा
कोरोना का कहर
गली- गली और शहर- शहर
चर्चा बनी खबर
स्कूलों में बढ़ रहा
कोरोना का कहर
मास्क बिन जाना नहीं
बाहर का खाना नहीं
स्वच्छता का ज्ञान हो
बचना है यही ध्यान हो।
डॉ0 निर्मला शर्मा
दौसा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें