नामदेव था कर्म देव से ,
बापू देव पुरुष ही थे।
जितने सरल मृदुलता उतनी,
बापू देव पुरुष ही थे ।
मात-पिता के अंधभक्त थे,
गुरुजनों के पूजक थे ।
प्यारे बंधु बहन भाई के ,
अपने कुल के भूषण थे ।
पत्नी के थे ऐसे प्रेमी ,
जैसे राम सिया के थे ।
अहंकार का नाम नहीं था,
कोमल सरल हिया के थे।
कृष्ण सुदामा सी ही मैत्री,
उनकी मित्र जनों से थी ।
थे शुभ चिंतक सखा जनो के ,
उनकी यही प्रकृति ही थी।
वरद हस्त था गुरुजनों का ,
प्रथम सदा ही आए थे ।
श्रमजीवी बन जीवन जीना,
सबको यही दिखाये थे ।
कूट कूट कर भरा हुआ था ,
देश प्रेम उनके मन में ।
सत्याग्रह के वीर व्रती थे ,
लिए उमंगे तन मन में ।
मान पिता की परम आज्ञा ,
कूद पड़े आंदोलन में ।
गये राष्ट्रहित छोड़ पढ़ाई,
गांधी के सम्मोहन में ।
कारावासी जा बन बैठे ,
बचपन पूर्ण हुआ भी ना।
सुत होने का ऋण चुकता कर,
गदगद किया पितृ सीना ।
कर्तव्यों से विमुख कभी भी
हुए नहीं मेरे बापू ।
थे प्रियदर्शन मात-पिता के ,
अति भावुक मेरे बापू ।
सरस्वती के परम उपासक,
वेद पुराणों के ज्ञानी ।
सदा संगिनी कविता उनकी ,
गायन सुगम मधुर वाणी ।
प्रकृति प्रेम से भरा हुआ था,
उनका सारा जीवन ही।
फसल -फूल फल औ पशु पंछी,
हरते थे उनका मन ही ।
दुग्धपान व्यायाम हमेशा ,
यही नियम जीवन का था ।
पशु पंछी भी सहवासी थे ,
यही सदा उनका मन था।
जीवन के दुर्बल क्षण में भी ,
संयम कभी गया ही ना।
धैर्यवान बन डटे रहे वह ,
सार्थक किया जन्म अपना ।
जीवन की अंतिम बेला में भी,
बिखराई निर्मल मुस्कान ।
चलते चलते चले गए वह ,
मेरे बापू महा महान ।
नाम देव था कर्म देव से ,
बापू देव पुरुष ही थे ।
जितने सरल मृदुलता उतनी ,
बापू देव पुरुष ही थे ।
सुषमा दीक्षित शुक्ला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें