संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

गीतिका

हम लगाते इस हृदय से प्रेम से दिलबर तुम्हें
काश तू भी पास होती आज इस बरसात में

पास आओ अब सनम दिल से हमें तुम लो लगा
खोल बाहें तुम पिला दो अब अधर रस रात में

खींचता हरपल हमें है ज्यों कमल शुभ भृंग को
है नशा दिलबर निराला सुर्ख़ कोमल गात में

बात फूलों से सुनी दिलबर तुम्हारे रूप की , 
ओस की ज्यों बूंद सजती है कमल के पात में। 

ये पयोधर का खजाना शुचि अधर रस साथ में
प्रेम अपना दो सनम अब तो मुझे सौगात में। 

संदीप कुमार विश्नोई रुद्र
दुतारांवाली अबोहर पंजाब

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...