आप सभी को अभय सक्सेना एडवोकेट एवं समस्त परिवार की तरफ से अक्षयतृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती की हार्दिकशुभकामनाएं ।
राधे-राधे!
(प्रकाशन हेतु)
अक्षय तृतीया की
विश्व में महिमा अपरम्पार
*************************
अभय सक्सेना एडवोकेट
+++++
बैशाख शुदी तृतीया की
विश्व में महिमा अपरम्पार।
परशुराम के रूप में
लीन्ह विष्णु अवतार।
मां अन्नपूर्णा अवतरित हुई
भरन सभयी भण्डार।
मां गंगा के पावन चरण
धोई दिन पाप अपार।
बहुत ही शुभ मूहूर्त है
महिमा अपरम्पार।
ब्रह्मा पुत्र अवतरित हुए
नाम अक्षय कुमार।
लक्ष्मी मैया कृपा करिन
भरें सभी भंडार।
कुबेर को आज ही दीन्ह
खजाना अपरम्पार।
सुदामा कृष्ण की मित्रता
दीन्ही नव संचार।
भिखारी से राजा कीन्हा
मिली खुशी अपार।
अक्षय तृतीया पर प्रारंभ भया
सतयुग त्रेता का संचार।
दर्शन के लिए खुल गया
बद्रीविशाल का मंदिर द्वार।
वृंदावन में जाइए
बांके बिहारी मंदिर।
आज ही दर्शन पाइए
खुले हैं विग्रह चरण।
चीरहरण जैसे भयो
द्रौपदी कीन्ह गुहार।
बचाई लीन्ह लाज तभी
कृष्ण हैं संकट हार।
महाभारत युद्ध समाप्त भया
दुष्ट दुर्योधन को मार।
करी धर्म की स्थापना
करके अधर्म का संहार।
लक्ष्मी नारायण कृपा करें
फैल रहा कोरोना हर ओर।
अक्षय तृतीया पर समाप्त करें
विनती करत "अभय "कर जोर।
#####################
अभय सक्सेना एडवोकेट
48/268, सराय लाठी मोहाल
जनरल गंज, कानपुर नगर।
मो.9838015019,8840184088
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें