सुषमा दीक्षित शुक्ला

मैं श्रमिक हूँ  हाँ मैं श्रमिक हूँ  ।
समय का वह प्रबल मंजर ,

भेद कर लौटा पथिक हूँ ।
मैं श्रमिक हूँ हाँ मैं श्रमिक हूँ।

अग्निपथ पर नित्य चलना ,
ही  श्रमिक  का धर्म है ।

कंटको के घाव  सहना ,
ही  श्रमिक  का मर्म है ।

वक्त ने करवट बदल दी,
आज अपने  दर चला हूँ।

भुखमरी के दंश से लड़,
आज वापस घर चला हूँ ।

मैं कर्म से  डरता नही ,
खोद धरती जल निकालूँ।

शहर के  तज कारखाने ,
गांव जा फिर हल निकालूँ ।

कर्म   ही मम धर्म है ,
कर्म पथ का मैं पथिक हूँ।

समय का वह प्रबल मंजर,
भेद कर लौटा पथिक हूँ।

सुषमा दीक्षित शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...