अभय सक्सेना एडवोकेट

( मेरी दुनिया मेरी मां में प्रकाशन हेतु प्रेषित)
**********************
मां ने चरणों में स्थान दिया।
+++++++++++++++++++
अभय सक्सेना एडवोकेट
################

नौ माह कोख में रखकर पाला
हम पर मां ने उपकार किया।
लातें हजारों मारी हमने
कष्ट सहा पर उफ़ ना किया।

बड़े सहज कर रखा मां ने
प्रसव पीड़ा को सहन किया
लाड़ प्यार से पाला मां ने
सब सुख हम पर वार दिया।

जब भी मुसीबत आई मां ने
अपने आंचल में छुपा लिया।
हर गलती को मेरी मां ने
अपने मथ्थे चढ़ा लिया।

सबकुछ हमको सिखाया मां ने
फिर भी कभी ना गुमान किया।
अभय नवाते शीष हमेशा
मां ने चरणों में स्थान दिया।
************************
अभय सक्सेना एडवोकेट
48/268,सराय लाठी मोहाल, जनरल गंज, कानपुर नगर।
9838015019,8840184088

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...