मीरा आर्ची चौहान

*दूरसंचार*

वैश्विक जागरुकता की कड़ी है
दूरसंचार ।
सामाजिक परिवर्तन की लड़ी है
दूरसंचार ।।

तकनीकि दूरियांँ  कम कर दिया
दूरसंचार ।
पारिवारिक दूरियाें को हल किया
दूरसंचार ।।

अर्थव्यवस्था का सशक्त माध्यम है
दूरसंचार ।
आर्थिक समृद्धि का पर्याय बना है
दूरसंचार ।।

कृषि तंत्र का अतिविश्वनीय साधन 
दूरसंचार ।
शिक्षा के विस्तार का संसाधन है 
दूरसंचार ।।

साइबर  अपराधों का हथियार ये
दूरसंचार ।
मौत, दुर्घटनाओं का औजार है ये
दूरसंचार ।।

आम आदमी की पहली जरुरत है
दूरसंचार ।
विकसित राष्ट्र का अब पर्याय  है
दूरसंचार ।।

*मीराआर्ची चौहान*
    *कांकेर,छग*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...