🌹🌹 *सुप्रभातम्* 🌹🌹
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं....
----------------
*मधु के मधुमय मुक्तक*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🌹 *बुद्ध*🌹🌹
◆ क्षत्रिय कुल में जन्म ले, देवतुल्य प्रतिमान।
शुद्धोधन के अंश थे, विश्व बढ़ाए शान।
जन्म लुम्बिनी में हुआ, मातु दिवस बस सात,
लालन पालन गौतमी, माँसी धरती ध्यान।।
◆ यशोधरा अर्धांगिनी, राहुल सुत का नाम।
छोड़ दिए घरबार को, सत्य खोज के काम।
दुख का कारण खोजकर, पाए सुखमय ज्ञान,
बोधि वृक्ष ही ज्ञानमय , गया बना शुभ धाम।।
◆ ज्ञान प्राप्त कर बुद्ध हो, भूले वह सिद्धार्थ।
बौद्ध धर्म को विश्व में, पहुँचाए लोकार्थ।
घृणा प्रेम से दूर हो, सत्य बुद्धि प्रतिमान,
भारत माँ की गोद यह , होती पुण्य कृतार्थ।।
◆ सतत नमन है बुद्ध को, बुद्ध पूर्णिमा आज।
धर्म सदा सद्ज्ञान दे, पर उपकारी काज।
ज्ञान धर्म के मेल से, संगम पुण्य विचार,
पावन दिन का मान है, मधु हिय करती नाज।।
*मधु शंखधर स्वतंत्र*
*प्रयागराज*✒️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें