निशा अतुल्य

राधे राधे 
बुद्ध पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 
इस दिन पर अभी लिखी रचना आप सबके लिए बताइए जरूर क्या ठीक लिखा ?

26.5.2021
*बुद्ध पूर्णिमा पर समर्पित यशोधरा को*

बुद्ध हो ना कहाँ आसान था सिद्धार्थ का
तो क्या यशोधरा होना सहज था नारी स्वभाव का ।

सब त्यागना अगर आसान न था सिद्धार्थ का 
तो कर्मों का कर निर्वहन तपस्वनी जीवन जीना क्या आसान था यशोधरा का ।

पुत्र का त्याग 
कहाँ आसान था सिद्धार्थ के लिए,
मगर राज्य को संभालना शिशु के साथ
क्या बहुत आसान था यशोधरा के लिए।

सच में सिद्धार्थ का बुद्ध होना आसान न था
पर कोई यशोधरा बन हो जाये स्वतः ही बुद्ध तो 
बुद्ध को आना पड़ता है लेने स्वीकृति सन्यास की ।
और यशोधरा अनजाने ही बन जाती है गुरु, दे स्वीकृति सन्यास की ।

स्वमेव पुत्र सहित करती गमन 
बुद्धम शरणम गच्छामि ,
बुद्धम शरणम गच्छामि 
ये ही उत्कृष्टता बन जाती है,
नारी भाव की ।।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...