अवधेश कुमार वर्मा कुमार

लोकतंत्र
लोकतंत्र के दौर में
सबको मिला अधिकार,
स्वतंत्रता मुखरित हुई
जनता बनी सरकार।
भेद-भाव का टूटा परचम
समभाव जग में आया,
लोकतंत्र के शासन ने
जीना सबको सिखाया।
जन की भागीदारी से
सफल हुआ प्रयास,
लोकतंत्र के पथ चलकर
खूब हुआ विकास ।
लोकतंत्र की गरिमा बढ़े
कभी ना आये आंच,
जन-जन का संकल्प हो
अटल रहे यह ताज।
-अवधेश कुमार वर्मा "कुमार"©
        महराजगंज(उत्तर प्रदेश)
----------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...