मधु शंखधर स्वतंत्र

*सुप्रभातम्... जय श्री राम..*🙏🚩
*मधु के मधुमय मुक्तक*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🌹 *अख्यायिका*🌹🌹
-----------------------------------
◆ दिखलाती  अख्यायिका, जीवन के सब खेल।
जमींदार की धारणा, दीन हीन का मेल।
सभी बिन्दु की बात हो, अभिव्यक्ति हो मूल,
रुचि आधारित जब पढ़े, मन की दौड़े रेल ।।

◆ मुंशी जी अख्यायिका , रही कृषक ही नाम।
दो बैलों की बात पर, ईदगाह की शाम।
सभी लोकप्रिय हैं यहाँ, पढ़ते देकर ध्यान।
शिक्षाप्रद होती सदा, सद् चरित्र शुभ काम।।

◆ एक लिखो अख्यायिका ,जिसका जीवन नाम।
बच्चों को भाए सतत, पढ़े सुबह से शाम।
पाएँ जीवन सत्य वो, समझें निज उद्देश्य,
यही भावना हो सुखद, लेखक का सुख धाम।।

◆ भाव भरी अख्यायिका, देती है संदेश।
सदा सहेजो संस्कृति, जैसे सुंदर केश।
सुंदर भावों से सजी, रामायण में बात।
अमर बाल्मीकि कर गए, अवध और अवधेश।।
*मधु शंखधर स्वतंत्र*
*प्रयागराज*✒️
*30.05.2021*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...