जयप्रकाश अग्रवाल

मनोदशा


क़हर ढाहे कोरोना, अच्छा नहीं लगता ।
कि अपनों को यों खोना, अच्छा नहीं लगता ।

मुँह पर मास्क, समाजिक दूरी डराये,
हाथ बार बार धोना, अच्छा नहीं लगता ।

दिलो दिमाग़ को गिराना, ख़बरें सुन सुन कर,
मायूसी में डुबोना, अच्छा नहीं लगता ।

बेचारा हो गया, बहुत लाचार हो गया,
खुद का इंसान होना, अच्छा नहीं लगता ।

महीनों गुजर गये दोस्तों से मिले बिना,
आकर अब तो मिलोना, अच्छा नहीं लगता ।

ना बाहर कुछ खाया, ना ही घूमने गये,
मन करे आज-चलोना, अच्छा नहीं लगता ।

दया करो, बहुत हुआ, छोड़ो अब तो पीछा,
कुदरती जादू टोना, अच्छा नहीं लगता ।

जयप्रकाश अग्रवाल 
काठमांडू 
नेपाल

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...