देवानंद साहा आनंद अमरपुरी

शीर्षक................मैं बीमार हूँ...................

हाय रे मेरी किस्मत , जीवन मेरा जकड़ गया ।
मैं बीमार हूँ,इससे पूरा बदन मेरा अकड़ गया।।

ज़ंजीरें ही  बन गए हैं , मेरी जिंदगी का गहना ;
शरीर का अंग-अंग , ज़ंजीरों  में जकड़  गया।।

गुनाह मेरा क्या है,सज़ा देनेवाले इतना बता दे;
नही बता पाते तो  बता,मुझे क्यों पकड़ गया।।

जिंदगी के सफ़र में चला, खैरमकदम के लिए;
सब मिलकर ऐसे हालात,पैदा क्यों कर गया।।

मेरी हसरतों का ज़नाज़ा तो इस कदर निकला;
दोस्तों , दुश्मनों की आँखों  में आँसू भर गया।।

अब नही होता है , किसी बीमारी का एहसास;
बीमारी केभरमार से ,पूरी जिंदगी पसर गया।।

"आनंद"के उम्मीद की किरण,नज़र नहीआती;
दुश्वारियों से  ही पूरा जीवन  मेरा  सँवर गया।।

-----------------देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...