अतुल पाठक धैर्य

शीर्षक-ज़िन्दगी एक फ़न है
विधा-कविता
-------------------------
ज़िन्दगी एक फ़न है,
फ़नकार बनकर जीया करो।

किसी और की न सोचना,
सिर्फ अपने दिल की सुना करो।

बीते लम्हे गर अच्छे न हों,
तो बुरा सपना समझ भूल जाया करो।

ज़िन्दगी एक ख़ूबसूरत नायाब तोहफ़ा है,
इसे बेहतरी से जीकर और बेहतर बनाने की कोशिश किया करो।

आज को अभी को पल-पल को ख़ुशनुमा बनाया करो,
होंठों पे अपने हँसी मुस्कुराहट लाया करो।

खुलकर जीने का नाम ही ज़िन्दगी है,
बिंदास और बेबाक़ होकर ख़ुशी के गीत गाया करो।

रचनाकार-अतुल पाठक धैर्य
पता-हाथरस(उत्तर प्रदेश)
मौलिक/स्वरचित रचना

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...