हरिहरपुरी का सवैया
भरना हर पेट यही करना, मन से दिल से शुभ चिंतन हो।
प्रभु से कहना सबको कुछ दें, हर मानव का अभिनंदन हो।
बदले सबकी नित सोच सदा, प्रिय भाव बहे परिवर्तन हो।
हिय में उपजे शिव वृत्ति सदा, सब शोक हरें सुख नर्तन हो।
रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें