मधु के मधुमय मुक्तक
🌹🌹 *धरोहर*🌹🌹
----------------------------------
◆ बसा धरोहर भाव से, मात पिता को मूल।
जन्मदायिनी माँ सुखद, पिता प्रेम अनुकूल।
सेवा से जो कर सको, कर्म निहित सत्कार,
स्वयं श्रेष्ठता भाव से, लो चरणों
की धूल।।
◆ बनी धरोहर सभ्यता, शुचि पावन आधार ।
पौराणिक सब ग्रंथ में, शुभ गीता का सार।
श्रेष्ठ मनुज कर्तव्य ही, सार्थक जीवन ध्येय,
सतत सहेजे प्राण सम, बाँटे कुल में प्यार।।
◆ पूज्य धरोहर पूजते, देवालय सम रूप।
बचा स्वयं संस्कृति को , छाँव बना लो धूप।
पीपल बरगद नीम को, ईश रूप में मान,
पूज रहे हैं आज भी, धरती के सब भूप।।
◆ सिन्धु सभ्यता आज तक , बनी धरोहर शुद्ध।
राम कृष्ण की भूमि भी, रक्षित करते बुद्ध।
सत्य मूल में है बसा , वही धरोहर ज्ञान,
संकल्पित शुभ भावना, प्रेम विजेता क्रुद्ध।।
*मधु शंखधर स्वतंत्र*
*प्रयागराज*✒️
*07.06.2021*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें