निशा अतुल्य

हाइकु
प्रकृति
10.6.2021

प्रकृति देख
बारिश की बूंदों से
भरे आँचल ।

तपती धरा
अब सूखे विटप 
भूले खिलना ।

चाँद चमका
आसमान से देखो
रात है रोई ।

पपीहा बोला
है चातक अधीर 
रात रोहिणी ।

बीते जो पल
जीवन का अतीत
वास्तविकता ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...