निशा अतुल्य

बलिदान दिवस 
महारानी लक्ष्मी बाई 

नहीं दूँगी मैं 
सिंहनी दहाडी थी
अपनी झांसी ।

लड़ी मर्दानी
बच्चे को बांध पीछे 
अमर हुई ।

धोखे बाज थे
दुश्मन थे अंग्रेज 
गद्दार सारे ।

बनाई सैना
महिला लड़ाका की
नहीं मानी हार ।

दौड़ता अश्व
बिजली तलवार 
चलाती रानी।

निःशब्द रहे
अंगुली दांतो तले
दबा अंग्रेज ।

अंतिम युद्ध
ग्वालियर में लड़ा
अमर हुई ।

नमन तुम्हें
हे वीरांगना रानी
है श्रद्धांजलि ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...