निशा अतुल्य

स्वेच्छिक 
अतुकांत

*कहाँ जा रहे युवा*

राह राह भटक गया 
आज का क्यों युवा
बात करें सभ्यता की
तो शर्माता है ।

फटे कपड़े पहन कर
बाल अपने रंग कर 
चश्मा चढ़ा के नैन
कैसे इतराता है ।

सुनता न बात है 
न मात पिता का ध्यान है 
भटके है इधर उधर 
लड़कियाँ घुमाता है ।

पढ़ना तो भूल गया
बाहर कॉलेज के खड़ा 
तकता है लड़की को 
बाइक तेज चलाता है ।

कम कहाँ लड़की है 
वो भी जरा भड़की है 
शर्म लिहाज तज कर
नैन मटकाती है ।

बहाने बनाती देखो
कैसे रँग दिखाती देखो
मांग नित नई करे
रोब जमाती है ।

युवा को समझाए कौन
समाज बचाये कौन
अभिव्यक्ति की आजादी
राह भटकाती है ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...