निशा अतुल्य

बदरिया घिर आई

बदरिया घिर आई
सावन की ऋतु छाई
काले काले मेघ उठे
बूंदे बरसाए हैं ।

झूले अम्बवा पे डाले
ऊंची पींग तू बढाले 
दामिनी चमक रही
मन भीग जाए हैं ।

कजरी मैं गाऊँ कैसे
दिन आये है सुहाने 
मन लगे नहीं यहाँ 
पीया याद आए है ।

बाबुल का देश छूटा
पीया का संग अनूठा
दिल कहीं लगे नहीं 
मन भरमाए है ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...