रजनी राय

विषय-करो योग रहो निरोग
विधा-गीत
योग भगाये रोग
समझने लगे हैं लोग
पावन बड़ी है भोर की बेला
समय बड़ा होता अलबेला
इसका करें उपयोग।
समझने लगे---------
पहला सुख निरोगी काया
काया से घर आती माया
चलते सब उद्योग।
समझने लगे----------
स्वस्थ जब होता है तन
स्वस्थ तब रहता है मन
करें नहीं अब भोग।
समझने लगे---------
देश की ऐसी है यह विधा
कुटुंब बना दी है वसुधा
सुंदर लगता संयोग।
समझने लगे -----------
योग दिवस ने सबको जोड़ा
दृष्टिकोण दुनिया का मोड़ा
होना सबको निरोग।
समझने लगे-----------
रजनी राय-लखनऊ
9621699409

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...