🌳' वट सावित्री पर्व पूजन '🌳
🙏🌳🙏
आज सौभाग्य पर्व मनाएँ सखी
चलो वट पूजन को जाएँ सखी
शुभ दिन,ज्येष्ठ मास अमावस
मंगल गीत हम सब गाएँ सखी
सती सावित्री और सत्यवान की
वो अमर कथा हम सुनाएँ सखी
सुख,समृद्धि,अखंड सुहाग का
चलो हम भी आशीष पाएँ सखी
अक्षय वृक्ष को सब जल से सींचे
और परिक्रमा दे आएँ री सखी
धूप,दीप,रोली और कुमकुम
चलो अर्पित कर आएँ री सखी
हल्दी,चावल,गुड़ और चना ले
चलो सब भोग लगा आएँ सखी
फल, मिष्ठान्न,खीर और हलवा
आनंद से सबको खिलाएँ सखी
सास,ससुर और मात पिता के
चरणों में शीश हम नवाएँ सखी
सदा सुहाग का आशीष पाएँ
मंगलकामना करके आएँ सखी
सावित्री जैसा चिर सुहाग मिले
परिवार में सब सुख पाएँ सखी
वट अमावस व्रत पूजन करके
चलो पुण्य धन कमाएँ सखी
अक्षय वटवृक्ष का पूजन कर
पेड़ों का महत्त्व बताएँ सखी
प्रत्येक वृक्ष की पूजन परंपरा
हमको यह समझाए री सखी
पेड़ न काटो, पेड़ों को सींचों
ये हैं अनमोल उपहार री सखी
प्रकृति का मिला वरदान हमें ये
सबको है जीवन दान री सखी
चलो वट पूजन को जाएँ सखी।
आज सौभाग्य पर्व मनाएँ सखी।
🙏🌳🙏
चंचल हरेंद्र वशिष्ट,नई दिल्ली
आर के पुरम,नई दिल्ली
21:05:2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें