मुक्त काव्य प्रस्तुति
बदलती पीढ़ी
हर पीढ़ी का अंतराल
कुछ कहता,कुछ सुनता है
हर पीढ़ी का भी एक
अपना गौरव होता है ।
समय बदलता,रूप बदलता
और बदलती परिभाषा है
जीवन मरण के चक्कर से
कोई नहीं बस छूटता है ।
कल तक तो माँ जवान थी
आज तुम पर आश्रित है
जब तुम आये इस दुनियां में
तुम भी उस पर आश्रित थे ।
तब पाला था उसने स्नेह से
नहीं कोई तिरस्कार किया
अब तुम पर क्यों बोझ बनी माँ
क्यों तुमने मन से बाहर किया ।
बैठी किसकी राह निहारे
मूक बधिर सी लगती है
कहना चाहे बात किसी से
पर घर की बात न कहती है ।
सोचो और विचार करो तुम
क्या अगली पीढ़ी को दोगे
फल वैसा ही पाओगे फिर
जैसा कर के जाओगे ।
स्वरचित
निशा"अतुल्य"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें