निशा अतुल्य

अन्न
7.6.2021

जीवन का संघर्ष सदा है ,
कभी बुझा और कभी हरा है।
पेट पीठ से बांध प्रभु ने,
कर्मपथ प्रशस्त किया है ।

पेट अगर न होता पीठ संग,
क्षुधा भी नही होती जग में ।
कोई करता कर्म  नहीं यहाँ, 
अनाज की जरूरत कहाँ होती ।

सोच समझ मानव को बनाया,
ईश्वर का है विधान बड़ा ।
क्या रहा उसके मन में समाया,
कौन भला ये जान सका ।

अब अनाज ही जीवन सबका,
कृषक अनाज उपजाता है ।
हो जाती तैयार फसल जब,
मंडी बेचने आता है ।

भागमभाग जीवन की ,
अनाज पर जा कर खत्म हुई।
जीवन पूरा अनाज पर निर्भर,
हमको ये समझाता है ।

करो सम्मान सदा तुम अन्न का,
शरीर इससे ही अमृत रस पाता है।
जीवन तब तक चलता रहता,
जब तक अन्न चलाता है ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...