दुर्गा प्रसाद नाग

मंच–काव्य रंगोली
विधा– मुक्तक
विषय– योग
________________________
योग सभी के जीवन का अब अंग बने
मानवता का जीवन रक्षक संग बने
पूरी दुनिया पीड़ित है बीमारी से
करो योग फिर नव जीवन में रंग बने
_________________________
यदि निरोग रहना है तो फिर योग करो
सबके साथ मिलो बैठो संयोग करो
शाकाहारी बनने का प्रयत्न करो
मांस और मदिरा का कम उपयोग करो
_________________________
योग सभी की काया का है शुद्धिकरण
योग कोई न माया है  न  वशीकरण
जीवन का अध्यात्म और तप योग ही है
योग ही तो निर्धारित करता जन्म मरण
______________________
दुर्गा प्रसाद नाग
ग्राम, पोस्ट व ब्लॉक–नकहा
जिला–लखीमपुर खीरी
(उत्तर प्रदेश)262728
मोo- 9839967711
E mail– durganaag200892@gmail.com

(रचना– मौलिक व अप्रकाशित है)

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...