सुधीर श्रीवास्तव

हाइकु
सुख दु:ख
=======
सुख दुःख तो
आते जाते रहेंगे,
फिक्र न कर।
+++++++
दु:ख आया है
पहाड़ बनकर,
जाने के लिए।
++++++++
सुख दु:ख तो
स्थाई भाव नहीं,
चला ही जाता।
+++++++++
सब कहते
सुख दु:ख जीवन,
सत्य वचन।
+++++++++
सुख आया है
चला भी तो जायेगा,
आने के लिए
+++++++++
@सुधीर श्रीवास्तव
      गोण्डा, उ.प्र.
    8115285921
@मौलिक, स्वरचित,

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...