डॉ. अर्चना दुबे रीत

*गंगा दशहरा*
नमामि गंगे🙏

गंगा पतित पावनी
पापों को करें दूर
भागीरथी की कठिन तपस्या
धरती पर आया गंगा का निर्मल नीर ।

युगों युगों से बहने वाली
गंगा भागीरथ की अमर कहानी
सबको जीवन दान है देती
पापों को सबके हर लेती ।

ब्रह्मकमण्डल ली अवतार
शिव के जटा से निर्मल धार
मनवांछित फल देती सारा
गंगा का जल अमृत धारा ।

मोक्षदायिनी, पाप नाशिनी
पावन सलिल की माँ तू स्वामिनी
मानवमन की पीड़ा हारिणी
जगततारिणी, मुक्ति दायिनी त्रिपथगा, गंगोत्री, जाह्नवी ।

*डॉ. अर्चना दुबे 'रीत'*✍️
    मुंबई

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...