*दोहा - पिता*
प्रथम पाठशाला बनी, माँ को करो प्रणाम ।
पिता हमारे पूज्य हैं, पहले उनका नाम ।
पिता हाथ सिर पर रहे, दुनिया में सब मीत ।
पिता सिखाते हैं सदा, काम करन की रीत ।।
मात पिता जब साथ हो, खुशियों का संसार ।
दोंनो के अनुभव सदा, हमको मिले अपार ।
मात पिता सन्तान के, होते हैं भगवान ।
सिखलादे सन्तान को, बन जाये गुणवान ।
मात पिता रक्षक बने, खुले नसीब हमार ।
जिनके पास मात पिता, सुखमय हो परिवार ।।
*डॉ. अर्चना दुबे 'रीत'*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें