डॉ० रामबली मिश्र

मेरी पावन शिव काशी

शिव काशी वैकुंठ धाम है, हरिहरपुर प्रिय अविनाशी;
शंकर-विष्णु यहाँ रहते हैं, बनकर सच्चा अधिशाषी;
बड़े प्रेम से गीत सुमंगल,गाते सारे देव-मनुज;
अद्भुत अतिशय रम्य सुरम्या, मेरी पावन शिव काशी।

जिसे प्रेम है शिव भोले से, वह बनने आता वासी;
जो संवेदनशील परम है, और सरल अंतेवासी;
वही थिरकता और मचलता, इस मनहर मधु नगरी पर;
अतिशय प्यारी मधुर प्रीतिमय, मेरी पावन शिव काशी।

संस्कृति-दर्शन-कला-ज्ञान, विज्ञान -गणित -साहित्य शशी;
आचार्यों का यह जमघट है, विज्ञ बाहरी प्रत्याशी;
बड़े-बड़े विद्वान धुरंधर, दिव्य देवगण रहते हैं;
परम अलौकिक धर्मपरायण, मेरी पावन शिव काशी।

बोझिल मन को शांति तभी जब, बनता है काशी वासी;
काशी सच में सदा सत्यमय, यहॉं नहीं कुछ भी आभासी;
रोग निवारक सहज सच्चिदा, आनंदक हर हर रज कण;
विघ्नहरण संकटमोचन है, मेरी पावन शिव काशी।

जो विपत्ति से घिर जाता है,आता सेवन को काशी;
बड़े-बड़े पापों से होता, मुक्त यहाँ का हर वासी;
प्रज्वल मन अरु निर्मल काया, का होता जो आतुर है;
उसे सहज अपना लेती है,मेरी पावन शिव काशी।

_______________________________________

मेरी पावन शिव काशी

मेरी पावन शिव काशी का, हर वासी है संन्यासी;
कण-कण में इसके रहते हैं, अति मनमोहक अविनाशी;
परम मनोहर भोले बाबा, घूमा करते नगरी में;
दिव्य भावमय निर्मल धारा, रोज बहाती शिव काशी।

सकल लोक ब्रह्माण्ड अखिल से, बनी हुई है प्रिय काशी;
प्रीति नाद करते हैं हरदम, बम बम बम बम हर वासी;
सबके दिल में सरस मनोहर, अति निर्मल भावुकता है;
विश्वनाथ का स्वागत करती, मेरी पावन शिव काशी।

रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...