दशाश्वमेध घाट अति पावन, विश्वनाथ इसके वासी;
सब घाटों से यह बढ़ -चढ़ कर, दिव्य पुरातन सुखराशी;
गंगा मैया का निर्मल जल, इसी घाट की शोभा है;
स्वच्छ-धवल-रमणीक तीर्थ है,मेरी पावन शिवकाशी।
सदा जागरण होता रहता, कभी नहीं सोती काशी;
जन-जन में चेतना प्रस्फुरण,हर हर कहता हर वासी;
चिंतन होता शिव भोले का,महादेव का नारा भी;
सबके उर में नाचा करती,मेरी पावन शिवकाशी।
रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें