रवि रश्मि अनुभूति

   मुकुंद / हरिलाल छंद 
 *********************
परिचय ----  चतुर्दशाक्षरावृत्ति
गण संयोजन  ---   तभजजगल 
यति --  8 , 6 
221    211    12 , 1    121    21 

आते नहीं किशन ही , लो विचार ।
साँसों बसे तुम सुनो , अब उबार ।।
मीरा बनी फिर रही , कर पुकार ।
रिश्ता अभी बन गया , मत विसार ।।

ये ही कहूँ किशन मैं , बात मान ।
चरणों पड़ी अब प्रभो , रखो ध्यान ।।
आयी अभी शरण मैं , हृदय जान ।
सेवा करूँ अब सदा , दे न दान ।।

(C) रवि रश्मि 'अनुभूति '

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...