अरुणा अग्रवाल

नमन साहित्यिक मंच,माता शारदे
शीर्षक-"पिता एक उम्मीद"
20।06।2021।

पिता है पहला उम्मीद-किरण,
जिससे रोशन लाल-बाल,जीवन,
निस्वार्थ-भाव से करें,अपना कर्म,
सुत,सुता के हितैषी,सर्वोच्च-उम्मीद।।

पिता हैं विशाल वट-वृक्ष सम,
फल,फूल,ईन्धन,औषधि,छाया,
पिता का कार्यक्षेत्र आय-व्यय,
जिसके बुते होता परिवार,गुजारण।।

शिक्षा,ज्ञान,विज्ञान,अनुसंधान,
पिता है वो मजबूत संम्भ,लौह,
बाहर से भले कठोर नारिकेल,
परन्तु अंन्दर लचीलेपन,स्वादिष्ट।।

पिता चाहे,सुत बढ़े उससे आगे,
न रखते वह कोई जलन,द्वेष,
माता त्याग की देवी,पिता,छाया,
जिनसे महफूस रहते संतान,आजीवन।।

पिता है एक उम्मीद का पिण्ड,
सूरज भांति जलता खुद,देता,
उजाला,घर-संसार,सुत,सुता,
पिता है उद्गम,उद्गार,उम्मीद।।

ख़ुशनसीब हैं जिसे मिले,पिता,
चूंकि पिता है सर्वाधिक,कर्मठ,
सर्वथा प्रगतिशील,उम्मीद-किरण,
"पितृ-दिवस"पे उन्हें एक सलाम।।

अरुणा अग्रवाल।
लोरमी,छःगः।
🙏🌹🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...