हाइकु..
🌾 नारी की महिमा🌾
नारी से ही है
पहचान जग में
महिमा जानें ।
🤷♀🤷♀🤷♀🤷♀🤷♀
कभी न टूटे
सरल कोमलता
लक्ष्मी महिमा ।
🕉🕉🕉🕉🕉
तीर्थ समान
समझे सब बात
सेवा क्यों नहीं ।
🙏🙏🙏🙏🙏
जीवन लीला
टूटे नही विश्वास
यही संस्कार ।
👫👫👫👫👫
सर्व गुणों की
यह मात स्वरूपा
महिमा न्यारी ।
👏👏👏👏👏👏
पूजा की थाली
यह बात निराली
मन को भाती ।
🐚🐚🐚🐚🐚🐚
©®
रामबाबू शर्मा,राजस्थानी,दौसा(राज.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें