ग़ज़ल--
मौसम-ए-गुल है सनम लुत्फ़ उठाने के लिए
कितना अच्छा है समाँ प्यार जताने के लिए
दिल की बेताब तमन्नाएं मचल उठ्ठी हैं
साज़े -दिल छेड़ ज़रा गीत सुनाने के लिए
यह बुज़ुर्गों ने बताया है कई बार हमें
बात बन जाती है गर सोचो बनाने के लिए
इससे बेहतर था मुलाकात न करते उनसे
जब भी मिलते हैं तो बस दिल को दुखाने के लिए
ऐसे रूठे कि न आने की क़सम खाके गये
*हमने क्या क्या न किया उनको मनाने के लिए*
उनके घरवाले मुहब्बत को तरस जाते हैं
जो भी परदेस गये रोज़ी कमाने के लिए
हमने जो पेड़ लगाये है यहाँ पर *साग़र*
छोड़ जायेंगे विरासत ये ज़माने के लिए
🖋️विनय साग़र जायसवाल, बरेली
1/6/2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें