अतुल पाठक धैर्य

शीर्षक :- पापा

संघर्ष की आँधियों से कभी डरे नहीं 
हौंसलों की उड़ान हैं पापा

बच्चों की हर ख़्वाहिश हर ख़्वाब वो पूरा करते
हम बच्चों की शान हैं पापा

खून पसीना एक करके अपने बच्चों का भविष्य बनाते हैं
हम बच्चों को रहेगा सदा आप पर गुमान है पापा 

हम बच्चे आप बिन महज़ कतरा ही तो हैं 
महान तो वो शख्स हैं जिसकी हम संतान हैं पापा 

खुद का सुख-चैन सब त्याग कर 
हम बच्चों को जीवन में पारंगत बनाते
 ऐसे हमारे महान हैं पापा

@अतुल पाठक "धैर्य"



'रक्तदान है महादान'
_________________

रक्तदान से बढ़कर नहीं 
दूजा और कोई दान
रक्तदान है महादान.....

मरते इंसान में डालो जान
स्वार्थ को त्याग इंसानियत को दो मान 
रक्तदान है महादान.....

W.H.O का है अभियान
जागरूक बने हर इंसान
रक्तदान है महादान.....

रक्त को शुद्ध करता रक्तदान
जीवन को नवप्रभात दिखाता ज्ञान 
रक्तदान है महादान.....

ज़रूरतमंद के लिए बनो वरदान
मानवता की बनो पहचान 
रक्तदान है महादान.....

इंसान जब बचाए इंसान की जान
ज़िन्दादिली को मिलता सदा सम्मान
रक्तदान है महादान.....

नर सेवा नारायण सेवा
निभाएं अपना कर्तव्य महान
रक्तदान है महादान.....

नर को दो नव जीवनदान
समाज को दो अपना योगदान 
रक्तदान है महादान......
मौलिक/स्वरचित रचना 

~अतुल पाठक "धैर्य"
जनपद हाथरस
(उत्तर प्रदेश)
मोब-7253099710

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511