निशा अतुल्य

शख़्सियत

शानदार शख़्सियत बन जाते हो
जब करते अच्छे काम
नाम जग में होता रोशन
पाते हो सम्मान ।

डरना नहीं मुश्किलों से
बढ़ते ही जाना मन
मंजिल स्वयं पा जाओगे
नहीं रहेगा द्वंद।

रहना सदा बेबाक तू
लिखना नई तकदीर
परवाज़ भरना खोल पँख
बनाना एक तदबीर ।

बन कर नदी बहते रहो
करना पर उपकार
नाम सदा जग में रहे 
जीवन अपरम्पार ।

शानदार शख़्सियत रहो
कर जग हित के काम 
बुरा न देखो, बुरा न बोलो,
बुरा करो न काम ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...