मधु शंखधर स्वतंत्र

बरसात
----------------------------------

मौसम है बरसात का, बूँदे हैं चितचोर।
काले बादल आ गए, घिरी घटा घनघोर।
छम छम करती बूँद की, मनमोहक आवाज,
आकर्षित करी सदा , सुखद लगे यह भोर।।

यादों में बरसात वो , जिसमें साथी साथ।
बूँद बूँद से खेलते, हाथ लिए सब हाथ।
कागज की नैया बना, बहा दिए जलधार,
डूबे जब नैया वहाँ , धैर्य बसाते नाथ।

पल्लव की शोभा बढ़ी, आह्लादित बरसात।
पक्षी कलरव कर रहे , इंद्रधनुष सौगात।
मधुर गीत संगीत से, झूम रहे सब लोग,
लोकगीत सावन कहे, सुगम सुखद हर बात।।

हे ईश्वर ऐसी करो, नेह सुधा बरसात।
द्वेष मिटाए रवि नवल , सुंदर सुखद प्रभात।
सृजन कर्म की भूमि पर,सुरभित होते पुष्प,
रंग बिरंगे भाव में, भक्ति मुदित *मधु* बात।।
*मधु शंखधर स्वतंत्र*
*प्रयागराज*✒️

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...