डॉ० रामबली मिश्र

मेरी पावन शिवकाशी

मन में सुंदर भाव यही हो, बनना है काशीवासी;
शिवशंकर भोलेबाबा को, जपने का बन अभ्यासी;
गली-गली में विश्वनाथ का, डमरू खूब बजाना है;
धूम मचाओ भंग जमाओ, रंग जमाओ शिवकाशी।

मत बनना चाण्डालचौकड़ी,रहना मन से सन्यासी;
बिना स्पृहा के रच-बस जाना, बनकर दास और दासी;
सदा घूमना एक चाल से, गंगा जी में स्नान करो;
बाबा विश्वनाथ के दर्शन,हेतु घूम बस शिवकाशी।।

रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...