डॉ० रामबली मिश्र

मेरी पावन शिवकाशी

मन में सुंदर भाव यही हो, बनना है काशीवासी;
शिवशंकर भोलेबाबा को, जपने का बन अभ्यासी;
गली-गली में विश्वनाथ का, डमरू खूब बजाना है;
धूम मचाओ भंग जमाओ, रंग जमाओ शिवकाशी।

मत बनना चाण्डालचौकड़ी,रहना मन से सन्यासी;
बिना स्पृहा के रच-बस जाना, बनकर दास और दासी;
सदा घूमना एक चाल से, गंगा जी में स्नान करो;
बाबा विश्वनाथ के दर्शन,हेतु घूम बस शिवकाशी।।

रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511