अभय सक्सेना एडवोकेट

कोरोना का कहर
******************
अभय सक्सेना एडवोकेट
--------------------------------
चीन से भारत वो आया
वुहान लैब में जन्म पाया।
विदेशी होने का दंभ दिखाया
नाम कोरोना वायरस पाया।

देश विदेश मौत का साया
सभी तरफ था कहर बरपाया।
सबके मन में डर समाया
चारों तरफ सन्नाटा पाया।

नियम कोई समझ ना आया
आखिर वह भी बचना पाया।
 दम उसका घुटने को आया
आक्सीजन लेबल कम था पाया।

तब फिर उसने टेस्ट कराया
जिसमें कोरोना पाज़िटिव पाया।
कई अस्पतालों का चक्कर लगाया
कहीं नहीं बेड खाली पाया।

मौत सामने देख घबराया
घरवालों को नर्वस पाया।
छोड़ दी सबही मोह माया
तब भी अभयदान ना पाया।
*************************
अभय सक्सेना एडवोकेट
48/268,सराय लाठी मोहाल
जनरल गंज, कानपुर नगर।
9838015019,8840184088
saxenaabhayad@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...