स्नेहलता नीर

माहिया छंद
*********
1
लगता सबसे न्यारा
दिल में  बसता  वो
साजन  मेरा प्यारा
2
तुम दूर नहीं  जाना
तुमको अब  मैंने 
अपना सब कुछ माना
3
जग बैरी सारा है
कैसे समझाएँ
ये पहरा कारा है
4
मदिरा की प्याली है
चंचल सी चितवन
अधरों पर लाली है
5
आया कोरोना है
भय कंपित सारा
जन -मन का कोना है।
6
विरहा की मारी हूँ
आ  जाओ साजन
मैं अति दुखियारी हूँ
7
तू जब मुस्काती है
जादूगरनी सी
ये चित्त चुराती है
8
कोयल की सी बोली है
चाल हिरनिया सी
सजनी तू भोली है
9
मिलने आया बादल
शोर मचाती क्यों
क्या पागल है पायल 
10
दुख की बदरी बरसी
दर्शन को उनके
उम्मीद बड़ी  तरसी

-स्नेहलता'नीर'
प्रीत विहार रुड़की,उत्तराखण्ड

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...