निशा अतुल्य

बाल कविता
चलो योग करो 

चुन्नू मुन्नू जल्दी आओ
योगशाला मिलकर सजाओ
योग दिवस नहीं कोई एक दिन
नित जीवन में करो कराओ 
अपने जीवन को स्वस्थ बनाओ ।

थोड़ा थोड़ा प्राणायाम
फिर थोड़ा सा सूक्ष्म व्यायाम
अंदर से हो जाओ तगड़े
बाहर से चमकाओ भाल ।

आसन होते बहुत सरल हैं
इनको नित जीवन अपनाओ 
स्वस्थ शरीर और मानसिक दृढ़ता
हर बीमारी को दूर भगाओ ।

पहले थोड़ा जॉगिंग करना
फिर करो तुम सूर्य प्रणाम
साधो श्वासों को फिर तुम
व्यायाम से बलशाली बन जाओ ।

चलो चलो सब मिल कर आओ
योग शाला को आज सजाओ 
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को
सब देशों के संग मिल मनाओ ।

स्वरचित 
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...