निशा अतुल्य

मौसम
मुक्तक मात्रा भार 16

मौसम ने करवट जब बदली,
छाई गहरी काली बदली ।
रिमझिम रिमझिम बूंदे बरसी,
भूमि की खुशबू है संदली ।

दादुर मोर पपीहा गाए,
कोयलिया भी राग सुनाए।
चमक उठी है तड़ित दामिनी,
बरखा की बूंदे ललचाए ।

आँचल तप्त धरा का सींचा, 
बीज प्रस्फुटित अंकुर नीचा ।
निकल आये नवांकुर देखो,
सुन्दर रूप धरा का खींचा ।

आमो पर महकी अमराई,
बूंदों से है भूमि नहाई ।
झम-झम,झम-झम बरखा ने गिर,
देख भूमि की प्यास बुझाई

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...