निशा अतुल्य

कशमकश 

जिंदगी की कशमकश 
जूझते है यहाँ सभी 
कोई पार करता व्यथा से
कोई हँस के झेले है पीर ।

कुछ टूटता कुछ दरकता
साथ कुछ रहता यहाँ
सुख की अनुभूति बने कोई
कोई कशमकश देता रहा ।

समय चक्र चलता ही रहता 
ले सुख दुख साथ में 
है सफल जीवन उसी का 
जो जीवन को साध ले ।

खत्म तो होगी कभी
कशमकश ये जिंदगी की
मन की इच्छा पूरी होगी
सीधी सरल सी जिंदगी में ।

लोग मिलते और बिछड़ते
रीत ये जग की रही 
मन न हो अधीर अब तू
सार है ये जिंदगी के ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"



पर्यावरण संरक्षण
28.6.2021

सूखी धरा तप्त रहे
संताप अपने कहे 
मिलें नहीं कहीं छाँव 
वृक्ष तो लगाइए ।

पर्यावरण रूठा है
हर तरफ सूखा है
त्राहि त्राहि कर रही
धरा को बचाइए ।

संरक्षण है जरूरी
वृक्षो से है कैसी दूरी
भूल अब करो नहीं
हरी भू बनाइए ।

वृक्ष जीवन आधार
करें ये जल संचार
हरे भरे वृक्ष झूमे
बादल बुलाइए ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...