सुषमा दीक्षित शुक्ला

लक्ष्मीबाई 

मणिकर्णिका बन लक्ष्मिबाई
पग धरणि पर धर दिया ।

 मानो स्वयं ही दुर्गमा ने ,
जन्म धरती पर लिया ।

सुघड़ता मे लक्ष्मि जैसा,
रूप प्रभु ने था दिया ।

शौर्य ,साहस शक्ति से ,
माँ शक्ति ने सजा दिया ।

 मां भारती की भक्ति हित ,
थे प्राण अर्पण कर दिया ।

 ये वीरता की अमिट गाथा ,
को नया दर्पण दिया ।

 नारी शक्ति अटल योद्धा ,
 की अमर मिसाल वह ।

 क्रांति देवी रूप में थीं ,
 शत्रुओं का काल वह ।

 निर्बल नहीं नारी कभी ,
 संदेश दुनिया को दिया ।

गौरव बढ़ाकर देश का ,
यह विश्व में साबित किया ।

सुषमा दीक्षित शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511